
दो जगहों पर जमकर मारपीट
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 12, 2022
- 642 views
भिवंडी।। संपत्ति विवाद को लेकर दो अलग अलग जगहों पर मारपीट होने की घटना घटित हुई है। पुलिस ने मारपीट करने वाले कुल सात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक भोईवाडा पुलिस थाना अंर्तगत रहने वाले मिराजुद्दीन मोहम्मद शमीम अंसारी युनिटी साइजिंग, नालापार में पुश्तैनी संपत्ति है जिसके हिस्से बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। कल रात्रि डेढ़ बजे के दरमियान इस संपत्ति को लेकर दोनों पक्षों में फिर से विवाद हुआ जिसके कारण मिराजूद्दीन अंसारी को बदरूद्दीन अंसारी, आमीर मोमिन,फजल अंसारी और नौफील अंसारी ने मिलकर गाली गलौज देते हुए लोहे के राड से हमला कर दिया। इस हमले में मेराजुद्दीन अंसारी गंभीर रुप से जख्मी हुए है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह शांतिनगर पुलिस थाना अंर्तगत रावजी नगर में रहने वाले सैफनवरोज अहमद सैयद को धक्का देकर इसी परिसर में रहने वाले सलमान, अरबाज और दिशान ने लकड़ी के डंडे से हमला कर जख्मी कर दिया है। पुलिस ने सैयद की शिकायत पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर