दुर्गावती के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय मे धूम धाम से मनाया गया प्रवेशोत्सव समारोह

दुर्गावती से संवाददाता पिंटू तिवारी की रिपोर्ट


दुर्गावती ।। कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड  के  कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में धूम धाम से  प्रवेशोत्सव समारोह मनाया  गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्डन प्रीति कुमारी एवं कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रवि पांडेय के द्वारा  किया गया । जिसमें बच्चियों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए अपना हुनर रंगमंच पर प्रस्तुत किया|

कार्यक्रम का शुभारम्भ  जिला कार्यक्रम पदाधिकारी  दयाशंकर सिंह, वार्डेन प्रीति कुमारी, संचालक सह प्रधानाध्यापक दीनदयाल कनौजिया, अशोक कुमार सिंह, शिक्षिका संध्या सिंह,  इंटर स्तरीय विद्यालय कर्णपुरा के प्रधान प्रधानाध्यापक रामेश्वर प्रसाद सिंह , शिक्षक रवि कांत पांडे, सच्चिदानंद पांडे, जिला परिषद सदस्य दीपक कुमार यादव ,भाजपा नेता दारा सिंह, पूर्व जिला परिषद आनंद सिंह आदि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर  किया गया। वहीं विद्यालय की बच्चियों ने मंच के माध्यम से गीत संगीत और नृत्य प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया मौके पर मौजूद वार्डन प्रीति कुमारी ने बताया कि कक्षा 6 से वर्ग 9 में नामांकन का कार्य चल रहा है इस दौरान बच्चियों के उत्साहवर्धन तथा लोगों में शिक्षा के प्रति जागरूकता के लिए कार्यक्रम किया गया सरकार की तरफ से शिक्षा के क्षेत्र में चलाई जा रही योजनाओं के तहत इस विद्यालय में बेसहारा(क्षितिज) बच्चियों का भी नामांकन करने के साथ-साथ रहने खाने-पीने का विशेष ध्यान रखा जाता है वहीं उक्त आवासीय विद्यालय के संचालक वह प्रधानाध्यापक दीनदयाल कनौजिया द्वारा विद्यालय की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया तथा मौजूद लोगों से बेसहारा व असहाय वैसी बच्चे जो चाह कर भी पढ़ाई नहीं कर पा रही हैं उनके  अभिभावकों से मिलकर शिक्षित बनाने के लिए जागरूक करने पर बल दिया साथ ही जानकारी दी कि अभी 6 वर्ग से नौवीं कक्षा तक में नामांकन  का कार्य चल रहा है| वही कक्षा 6 से बारहवीं तक नामांकन हेतु 38 सीट अभी खाली है इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं के साथ मौजूद रहे अभिभावक को  भी शिक्षा के प्रति बच्चों की प्रतिभा देखकर जगरूक करने के लिए किया गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट