नीम हकीम के चक्कर में पशुपालक को उठानी पड़ी पशुधन की हानि

सुइथाकला ।। क्षेत्र के दिपाईपुर गाॕव में गुरूवार को नीम हकीम के चक्कर में एक पशुपालक को पशुधन की हानि उठानी पड़ी ।

बताया जाता है कि क्षेत्र के दिपाईपुर गाॕव निवासी पशुपालक छोटेलाल  की बकरी गुरूवार को प्रसव पीड़ा से कराह रही थी प्रसव कराने के लिए उक्त पशुपालक ने क्षेत्र के एक तथाकथित झोलाछाप पशु चिकित्सक के झाँसे में आ गया और चिकित्सक प्रसव कराने का अथक प्रयास करता रहा,तबतक गर्भ में ही बच्चों की मौत हो गई मौके की नजाकत देख उक्त झोलाछाप खिसक लिया इधर बकरी की हालत गम्भीर होती चली गई । किसी के सुझाव देने पर उक्त पशुपालक अपनी गर्भवती बकरी को लेकर क्षेत्र के राजकीय पशु चिकित्सालय अढ़नपुर पहुॕचा पशुपालक के आग्रह पर वहाँ पर तैनात पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल द्वारा आपरेशन कर गर्भ में मृत पड़े बच्चों को बाहर निकाल कर बकरी को जीवन दान दिया गया बकरी को जिन्दा देख जहाॕ पशुपालक ने डाक्टर पालीवाल के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया वहीं दो मादा बच्चों की मौत पर हुई पशुधन की हानि के लिए झोलाछाप को कोसता रहा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट