
अत्तर बिक्री करने वाला बेच रहा था एमडी ड्रग्स गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 20, 2022
- 661 views
भिवंडी।। भिवंडी क्राइम ब्रांच युनिट - के पुलिस अधिकारियों ने अत्तर की बिक्री करने वाले एक व्यक्ति के पास से 10 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच युनिट 2 भिवंडी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कौंसा- मुंब्रा के अमृत नगर में रहने अत्तर बिक्री करने वाला मोहम्मद हुसैन जुम्मा मेमन (41) एम डी ड्रग्स बिक्री करने के लिए मुंबई - नासिक महामार्ग पर स्थित ओवली गांव के रुक्मिणी ढाबा पर आया है। पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए महामार्ग पर ड्रग्स बिकी करने आऐ मोमिन को गिरफ्तार कर लिया तथा अंग तलाशी के दरमियान उसके पास से 70 हजार रूपये कीमत के 10 ग्राम एमडी ड्रग्स को बरामद किया है। नारपोली पुलिस ने क्राइम ब्रांच युनिट -2 के सहायक पुलिस उप निरीक्षक रामसिंह ठाणसिंह चव्हाण की शिकायत पर आरोपी मेमन के खिलाफ एनडीपीएस अॅट्र 8( क),22 (ब) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच भिवंडी क्राइम ब्रांच युनिट 2 के पुलिस अधिकारी कर रहे हैं।
रिपोर्टर