मटका जुआर का राइटर्स गिरफ्तार

भिवंडी।। निजामपुरा पुलिस ने भिवंडी के एसटी बस डिपों के समाने उड़ान पुल के नीचे मटका जुआ की चिट्ठी लिख रहे राइटर्स फिरोज मोहम्मद गौस शेख को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक स्वं राजीव गांधी उड़ान पुल के नीचे मौलाना आजाद नगर निवासी अपने फायदे के लिए कल्याण नामक मटका जुआ की चिट्ठी लिख रहा था जिसकी जानकारी मिलने पर निजामपुरा पुलिस ने उसे मटका जुआर की चिट्ठी सहित गिरफ्तार कर उसके खिलाफ महाराष्ट्र जुगार कायदा कलम 12(अ) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस हवलदार गोल्हर कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट