पौने तीन लाख रुपये कीमत की बिजली चोरी

भिवंडी।। भिवंडी शहर में बिजली की सप्लाई करने वाली फ्रेंचाइजी टोरेंट पॉवर कंपनी ने बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए आऐ दिन बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई कर पुलिस थाना में मामला दर्ज करवा रही है। इसी क्रम में कंपनी के उड़ान दस्ते ने दो जगहों पर कार्रवाई करते हुए 2,91,979 रूपये की बिजली चोरी के मामले में तीन लोगों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस के मुताबिक टोरेंट पॉवर कंपनी के एक्जीक्यूटिव पद पर काम करने वाली शिवानी मोहन मेश्राम (23) की शिकायत के आधार पर राजनोली गांव में स्थित शंकर मंदिर के पास रहने वाले बिजली ग्राहक सुभाष दादाजी म्हात्रे व बिजली इस्तेमाल करने वाले वीर सुभाष म्हात्रे ने अपने मकान नंबर 222 में टोरेंट कंपनी के मिनी सेक्शन पिलर से अवैध कनेक्शन कर 6377 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,69,717 रुपये कीमत की बिजली चोरी किया। इसी तरह एक दूसरी घटना में टोरेंट पावर कंपनी के एक्जीक्यूटिव स्वप्निल श्रीहरि पवाडे ने शिकायत दर्ज करवाई है कि गैबीनगर, आनंद सिनेमा हाल के बगल स्थित यासीन अपार्टमेन्ट,मकान नं. 753 के तल मंजिले के रुम -2 के मालिक अनस अहमद मोहम्मद अजीम मोमिन ने फ्युज सेक्शन पीलर से में अवैध कनेक्शन बिजली मीटर के आलावा 5112 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,22,062.12 रूपये की बिजली चोरी किया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राजमाली कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट