रूंगटा डाइंग के मालिक कानून की धज्जियां उड़ा कर चला रहा है डांईग कंपनी

भिवंडी।। भिवंडी के खदान रोड़ पर स्थित रूंगटा डांईग कंपनी में पिछले वर्ष भयंकर आग लगने से कंपनी में रखा केमिकल, कच्चा कपड़ा, धागा आदि सामग्री सहित पूरी इमारत जल चुकी है। इस आगजनी से दीवारों में दरार आने के कारण पालिका प्रशासन ने कंपनी की इमारत को अति जर्जर की श्रेणी में रखकर इमारत तोड़ देने के लिए नोटिस जारी किया था। इसके आलावा इमारत की पानी व बिजली सेवा भी खंडित की थी। यही नहीं कल्याण प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने भी कंपनी को बंद करने के लिए क्लोजर नोटिस जारी किया था। किन्तु कुछ दिनों बाद यह कंपनी पुनः चालू हो गयी। यही नहीं इमारत का स्ट्रक्चर ऑडिट ना करवा कर कंपनी के मालिक ने सैकड़ों मजदूरों की जान के साथ खिलवाड़ कर कंपनी को चालू रखा है। बतादें कि कंपनी के मालिक ने पालिका प्रशासन से किसी प्रकार की अनुमति ना लेते हुए सड़क के ऊपरी भाग से बॉयलर से निकलने  वाली गर्म पानी व भाप की सप्लाई लाइन ले गया है। जिसके नीचे से बड़े बड़े वाहन पॉवर लूम कारखानों में कच्चा धागा,कच्चा कपड़ा लेकर आते जाते रहते है। यही नहीं मजदूर व राहगीरों को भी इसी गर्म पानी व भाप पाइप लाइन के नीचे से आवाजाही  है। इस पाइप लाइन के कारण शहर में कभी भी बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। यही नहीं कंपनी में एसटीपी प्लांट बंद होने के कारण केमिकल युक्त पानी सीधे पालिका के छोटे गटरों व सड़कों पर छोड़ दिया जाता है। यह पानी कपड़े व धागे को केमिकल्स युक्त कलर करने के बाद के प्रकिया का वेस्टेड पानी होता है। जिसके कारण पालिका के छोटे गटरों से भाप निकलती रहती है। गत वर्ष कारीवली गांव स्थित एक ऐसी कंपनी के वाॅयरल से निकले गर्म पानी के टैक के नजदीक शौच कर  रहे मजदूर को गर्म पानी से जलने के कारण मौत हो गयी थी। कनेरी गांव निवासी समाजसेवक चर्चिल सुतार ने रूंगटा डाइंग के विरुद्ध उक्त प्रकार से भिवंडी मनपा के पर्यावरण विभाग व प्रभाग समिति तीन के सहायक आयुक्त को पत्र लिखकर शिकायत की है। इस शिकायत के बाद प्रभाग समिति तीन के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव ने कंपनी मालिक को नोटिस जारी कर इमारत स्ट्रक्चरल की संपूर्ण जानकारी मांगी है। वही पर भिवंडी पालिका के पर्यावरण विभाग प्रमुख नितेश चौधरी ने बताया कि उक्त डांईग का निरीक्षण करने के लिए दो बार टीम भेजी गयी थी। किन्तु कंपनी मालिक नहीं होने के कारण उक्त कंपनी का निरीक्षण नहीं हो सका है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट