
बाइक सवार बदमाश ने महिला के गले से छिना मंगलसूत्र
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 14, 2022
- 522 views
भिवंडी।। भिवंडी के काल्हेर गांव निवासी तानाजी पतंगराव व उनकी पत्नी सुरेखा तानाजी पतंगराव अपने दो बच्चों के साथ ऑटो रिक्शा में बैठकर खड़कपाडा, कल्याण स्थित एक रिश्तेदार के यहां शादी के कार्यक्रम में जा रहे थे। कल गुरूवार रात पौने 9 बजे के दरमियान ठाणे नाशिक रोड़ पर स्थित डोंगरी फाटा, पिंपलास गांव के नजदीक केटीएम डयुक मोटरसाइकिल सवार बदमाश ने ऑटो रिक्शा के नजदीक आकर सुरेखा तानाजी पतंगराव के गले में पहना सोने का एक लाख तीन हजार रूपये कीमत के मंगलसूत्र का आधा भाग छीनकर नासिक के तरफ भाग गया। जिसकी शिकायत उन्होंने कोनगांव पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने अज्ञात मोटरसाइकिल सवार के खिलाफ जबरन चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक एन.बी.गिरासे कर रहे है।
रिपोर्टर