सड़क के मध्य में लगे वाॅल ढक्कन को मरम्मत करवाने की मांग

भिवंडी।। हनुमान मंदिर नागांव के सामने लगे पानी के वाॅल ढक्कन कमजोर होने के कारण दब जाने से, गाडियों के आवागमन में बाध्या उत्पन्न हो रहा है। जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। जिसके मरम्मत हेतु भिवंडी शहर जिला कांग्रेस कमेटी, ओबीसी विभाग के अध्यक्ष अनंता सखाराम पाटिल ने मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख व पानी सप्लाई विभाग को लिखित निवेदन पत्र देकर अवगत करवाया है। निवेदन पत्र के अनुसार हनुमान मंदिर नागांव के पास पानी सप्लाई विभाग का मेन वाॅल है। इस वाॅल पर लोहे की चादर से ढक्कन बनाकर पानी सप्लाई विभाग ने लगवाया है। किन्तु लोहा कमजोर होने के कारण ढक्कन दब गया है। जिसके कारण आऐ दिन मोटरसाइकिल सवार इस वाॅल के ढक्कन के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। यही नहीं बड़े बड़े वाहनों के आवागमन से कभी भी वाहन पलट जाने की संभावना बनी रहती है। पानी सप्लाई विभाग के मुख्य अभियंता एल.पी. गायकवाड़ द्वारा निरीक्षण के बाद भी इस ढक्कन का मरम्मत नहीं करवाया गया। अनंता पाटिल ने आरोप लगाया कि पानी सप्लाई विभाग में शिकायत करने के बाद भी इस ढक्कन का मरम्मत नहीं किया गया अगर भविष्य में बड़ा हादसा होता है तो पालिका प्रशासन इसका जवाबदार होगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट