
भिवंडी पालिका का सफाई कर्मचारी लिपिक बनकर कर रहा है फर्जीवाडा।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 18, 2022
- 992 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक एक के सफाई कर्मचारी लिपिक नरेंद्र देवरकोंडा ने एक ही इमारत को दो बार मकान नंबर जारी करवाकर पालिका प्रशासन को लगभग साढे पांच लाख रुपये का आर्थिक नुकसान पहुंचाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी शिकायत बिल्डर आसिफ शेख ने मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख व उपायुक्त (कर) दीपक झिजांड को लिखित निवेदन पत्र देकर किया है। किन्तु दो माह बीत जाने के बाद भी पालिका प्रशासन के संबंधित विभागीय अधिकारियों ने शिकायत पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की। जिसके कारण इस प्रकरण की जांच के लिए बिल्डर शेख ने भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण सहित शांतिनगर पुलिस थाना में निवेदन पत्र से न्याय की मांग की है। शिकायत पत्र के अनुसार प्रभाग समिति एक के भूभाग क्रमांक सात के सफाई कर्मचारी लिपिक नरेन्द्र देवरकोंडा ने नागांव, सलामत पुरा में बनी सात मंजिला इमारत के सभी फ्लैट को दिगरबाद करवाने के लिए बिल्डर शेख से साढ़े पांच लाख रूपये लिया था। बतादें कि इस मकान का वर्ष 2014-15 में एसेसमेंट पालिका प्रशासन ने किया था। वही पर मकान पर पालिका का 6 लाख रूपये टैक्स बकाया है। बकाया टैक्स की जानकारी होने के बावजूद नरेन्द्र देवरकोंडा ने जमीन मालिक व स्थानीय जनप्रतिनिधों से मिलकर फर्जी कागज़ पत्र लगवाकर उसी इमारत को वर्ष 2021 में पुनः नया नंबर जारी करवा दिया। जिसके कारण एक मकान का दो अलग अलग नंबरों से दो टैक्स लागू हो गये। वही पर पुराने मकान नंबर का बकाया रकम 6 लाख रूपये पालिका को कौन भुगतान करेंगा। इस प्रकार का प्रश्न निमार्ण हुआ है। इस फर्जीवाडा व पालिका के नुकसान पहुंचाने में नरेंद्र देवरकोंडा की अहम भूमिका है। इस प्रकरण में और अनेक अधिकारियों व कर्मचारियों की मिली भगत होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।इस प्रकार का आरोप बिल्डर आसिफ शेख ने लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि नरेंद्र देवरकोंडा ने इस प्रकार के कई फर्जीवाडे कर पालिका प्रशासन को लाखों रूपये का नुकसान किया है जिसका संरक्षण सहायक आयुक्त सहित अन्य राजनीतिक व्यक्तियों द्वारा किया जा रहा है।
रिपोर्टर