प्रभाग समिति तीन अंर्तगत 10 जर्जर इमारतें तोड़ने की तैयारी

भिवंडी।। भिवंडी पालिका प्रशासन ने मानसून के पहले बड़े स्तर पर जर्जर इमारतों के पानी व बिजली खंडित करवाने का काम युद्ध स्तर पर शुरू किया है। इसके पहले पालिका के पांचों प्रभाग समितियों में सर्वेक्षण करवाकर 894 इमारतों को जर्जर तथा अति जर्जर की श्रेणी में वर्गीकृत किया है। इस सर्वेक्षण के दरमियान प्रभाग समिति क्रमांक तीन में सबसे ज्यादा 361 इमारतें जर्जर व अति जर्जर घोषित की गयी है। प्रभाग के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव व बीट निरीक्षक रमाकांत म्हात्रे ने 10 अति जर्जर इमारतों को खाली करवाकर इसे तोड़ने के लिए संबंधित अधिकारियों को पत्र व्यवहार किया है। वही पर इमारत तोड़ने के लिए इसका मूल्यांकन भी करवाया है। बतादें कि इस प्रभाग में दो वर्ष पूर्व जिलानी नामक बिल्डिंग गिरने से उसके मलबे में दबकर 38 लोगों की मृत्यु हो गयी थी। वही पर लगभग दो दर्जन लोग जख्मी हुए थे। जिसमें कई अबोध बच्चों का भी समावेश था। जिसे देखते हुए इस प्रभाग के मकान नं. 990, 67, 68, 65, 213, 1129/0,1129/1,691, 640 और 631 कुल 10 इमारतें को खाली करवाया गया है।‌इसके पूर्व भी 15 इमारतों को पूर्ण रूप से खाली करवाया गया है।जिन्हें तोड़ने की प्रकिया बहुत जल्द शुरू की जायेगी। इस प्रकार की जानकारी सहायक आयुक्त बालाराम जाधव ने दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट