
विधायक की उपस्थिति में चलाया गया राजद पार्टी का सदस्यता अभियान
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- May 22, 2022
- 489 views
कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट
कुदरा (कैमूर) ।। प्रखंड अंतर्गत पुसौली गोला फाखराबाद में शनिवार को राजद पार्टी की ओर से सदस्यता अभियान कार्यक्रम चलाया गया। जिसमे राजद के मोहनियां विधानसभा के विद्यायक संगीता कुमारी,घटांव पंचायत सरपंच पप्पू रावत,उपमुखिया बेचन साह, वार्ड 8 पंच मनीष केशरी, सक्रिय सदस्य कृष्णा यादव, विकाश कुमार, रवि कुमार,मुकेश कुमार,रिंकू यादव,इंजीनियर यादव के साथ ही अन्य सदस्य उपस्थित रहें।
रिपोर्टर