सर्वेश्वरी शिशु विकास विद्या मंदिर में योग प्रशिक्षण का कार्यक्रम हुआ संपन्न

 वाराणसी ।। बाबा विश्वनाथ की नगरी के पावन भूमि वाराणसी के बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह के दिशा निर्देश मैं वाराणसी के समस्त परिषदीय विद्यालय ,सहायता प्राप्त विद्यालय, मान्यता प्राप्त विद्यालय मे देश को विश्व में योग में सिरमौर बनाने के लिए आदेश जारी किया l

योग हमारे प्राचीन आध्यात्मिक साधक का एक महान साधन रहा ,जो हमारे वातावरण में ,परिवेश में ,समाज में व्याप्त कुरुतियाँ-बुराइयां और व्यक्ति के अंदर तमाम प्रकार की विकृतियां -रोग आदि को दूर करने के लिए योग ही एक  साधन रहा है l  राष्ट्रीय विश्व योग दिवस को ध्यान में रखते हुए अपनी पुरातन संस्कृत को जागृत रखने के लिए का कार्यक्रम प्रारंभ कराया गया l  सर्वेश्वरी शिशु विकास विद्या मंदिर पुरंदरपुर गोराई वाराणसी में 27-5- 2022 को योग का कार्यक्रम  आयोजित किया गया जिस्म 2 जिसमें लगभग 70 लोग प्रतिभाग किए जिसे प्रमाण पत्र वितरण किया गया l 

विद्यालय के प्रबंधक राजेश कुमार शर्मा प्रतिभाग करने वाले लोगों को सूर्य नमस्कार के विषय में जानकारी दिया और बताया हमारे जगत का आत्मा भगवान भास्कर मंत्र उच्चारण कर प्रणिपात करें, जिससे समस्त चर अचर जीव जंतु फली- फुलित है l  सूर्य नमस्कार में सभी योग आसनों का समावेश है जिससे हमारा शरीर मन प्रसन्न होता है और स्वस्थ कर रहता है l

राजेश कुमार शर्मा ने दूर -दृष्टा ,बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी का भूरी भूरी प्रशंसा किया , जिसने विद्यालय में शिक्षा के माध्यम से सभी जनमानस के अंदर योग का कार्यक्रम चलाकर हर लोगों को योग के माध्यम से आत्मा को परमात्मा को मिलाने का और अपने अंदर की कुरीतियों को दूर करने का अवसर प्रदान किया l एमपी एड,एम फिल  विरेंद्र कुमार शुक्ला ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर योग के लाभ का बखान किया l 

मौके पर चंदा देवी विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंदा देवी ,उमेश प्रसाद शर्मा ,शिव शंकर यादव ,कृष्ण गोपाल शर्मा, निल कनौजिया, बबलू कनौजिया, बृजेश  प्रिया कनौजिया, अजीत राय, संघ लगभग 70 लोग उपस्थित थे l 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट