गुजरात के दमन से बिक्री के लिए लायी गयी 9 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त।

भिवंडी।। गुजरात के दमन से बिक्री के लिए लायी गयी 8 लाख 74 हजार 200 रूपये कीमत की अग्रेजी शराब और एक ट्रक को भिवंडी क्राइम ब्रांच व राज्य उत्पादन शुल्क के विभागीय अधिकारियों की सयुक्त कार्रवाई में जब्त किया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी क्राइम ब्रांच के पुलिस हवलदार लक्ष्मण व्हदलुरे और नरसिंग क्षीर सागर को गुप्त मुखबिर ने सूचना दी थी कि गुजरात के दमन में बनी अग्रेजी शराब को मक्का चूरा के बॉक्स में भर कर बिक्री के लिए एक ट्रक  द्वारा भिवंडी लाया जाने वाला है। इस सूचना व शराब तस्करी की जानकारी उन्होंने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन गायकवाड़ को दी और उनके मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक विजय मोरे,प्रफुल्ल जाधव, पुलिस उप निरीक्षक रमेश शिंगे और पुलिस सिपाही रामसिंह चव्हाण, हनुमंत बाघमारे,रविन्द्र पाटिल,जानुसिंह पवार,राजेंद्र चौधरी, रामचंद्र जाधव, मंगेश शिर्के, अरुण पाटिल,सुनील सालुंखे, सचिन जाधव, साबिर शेख, रंगनाथ पाटिल,भावेश घरत, रोशन जाधव, प्रशांत बर्वे, रवींद्र सालुंखे और राज्य आबकारी विभाग के उप निरीक्षक मनोज निकम, सिपाही संजय तडवी और संजय भोसले की एक संयुक्त टीम ने भिवंडी के पास रहनाल ग्राम पंचायत क्षेत्र के मनीसुरत कंपाउंड परिसर में जाल बिछाकर ट्रक क्रमांक एम एच 03 सीवी 2014 की तलाशी ली। इस दरमियान मक्का चूरा के बाॅक्स में दमन में बनी अग्रेजी शराब मैक्कडाल, डीएसपी, ब्लेंडर, राॅयल चैलेंज, राॅयल स्टेक, डीएसपी ब्लॅक, एम्पायर ब्ल्यू आदि ब्रांडेड के 102 बाॅक्स में भरकर 1944 बोतल देसी शराब मिली। पुलिस ने 8 लाख 74 हजार 200 कीमत की देशी शराब और एक ट्रक कुल 16 लाख 82 हजार 200 रूपये कीमत के मुद्देमाल जब्त करते हुए मुंबई निवासी रब्बी अहमद मोहम्मद रफी शेख व अविनाश अर्जुन घाडीगांवकर को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट