उधार में कोल्डड्रिंक नहीं देने पर दुकानदार की पिटाई
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 06, 2022
- 517 views
भिवंडी।। यहां के कामतघर तडाली रोड पर स्थित केक की दुकान पर आधे पैसे देकर कोल्डड्रिंक लेने आए ग्राहक को दुकानदार ने कोल्डड्रिंक देने से मना कर दिया। जिससे नाराज़ होकर ग्राहक ने दुकानदार की पिटाई कर देने की घटना घटित हुई है। पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर ग्राहक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कामतघर निवासी गणेश काशिंद ने रात्रि साढ़े 12 बजे के दरमियान ताडाली रोड़ पर स्थित केकशाॅप पर आधे पैसे देकर दुकानदार ज्ञानप्रकाश विनय सिंह से कोल्डड्रिंक देने की मांग किया । जिसे दुकानदार ने देने से मना कर दिया। जिससे नाराज़ होकर गणेश ने दुकानदार ज्ञामसिंह पर पानी व ठंडे की बोतल से हमला कर दिया। जिसमें उसको गंभीर चोटे लगी है। इसकी शिकायत उन्होंने शहर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज किया है।
रिपोर्टर