नकली पुलिस वाले ने चाकू दिखाकर लूटे गहनें

भिवंडी।। पुलिस उपायुक्त कार्यालय परिमंडल - 2 भिवंडी के अंर्तगत हाइवे पर नकली पुलिस वाले आऐ दिन राहगीरों सहित प्रवासियों के साथ धोखाधड़ी कर आभूषण लूट लेने की घटनाएं घटित हो रही है। पिछले तीन महीने के भीतर लगभग दो दर्जन से ज्यादा ऐसी घटनाएं घटित हुई है। इसी क्रम में कोनगांव पुलिस थाना सीमा अंर्तगत हाइवे पर स्थित डोगरी पुल के नजदीक ऑटो रिक्शा में बैठकर जा रही एक वयोवृद्ध महिला को चाकू दिखाकर गहने लूट लेने की घटना घटित हुई होगा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्मिता बबन पाटिल (63) ठाणे से चिंचघर, वाडा स्थित अपने मकान के लिए ऑटो रिक्शा में बैठकर जा रही थी। मुंबई - नासिक महामार्ग पर स्थित डोगरी पुल के नजदीक एक मोटरसाइकिल से आऐ दो अज्ञात लोगों ने ऑटो रिक्शा को रूकवाया और ड्राइवर से अपने आप को पुलिस बताते हुए गाड़ी के कागज़ पत्र दिखाने की मांग की। जिसके कारण ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने उक्त पुलिस कर्मी को अपने ऑटो रिक्शा के कागज़ पत्र दिखा रहा था। इसी दरमियान मोटरसाइकिल से आऐ दूसरे व्यक्ति ने ऑटो रिक्शा में बैठी वयोवृद्ध महिला को चाकू दिखाकर एक लाख 57 हजार 500 रूपये कीमत  सोने के गहने छीनकर फरार होगा। जिसकी शिकायत स्मिता बबन पाटिल ने कोनगांव पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक शेणवी कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट