एक लाख 95 हजार रूपये कीमत की बिजली चोरी

भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली की सप्लाई व बिल वसूल करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी के भरारी पथक ने मंगलबाजार स्लैब पर स्थित राॅयल प्लाजा नामक इमारत में छापामार कर एक लाख 95 हजार 639.27 रूपये कीमत की बिजली चोरी का खुलासा किया है। इसके साथ ही बिजली चोरी कर रहे दो लोगों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक राॅयल प्लाजा में रहने वाले ओशामा मुल्लाह और अकील मोहम्मद यासिन मोमिन अपने फायदे के लिए पास स्थित टोरेंट कंपनी के सेक्शन पीलर से अवैध कनेक्शन कर बिजली मीटर  के आलावा 8786 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए एक लाख 95 हजार 639.27 रूपये की बिजली चोरी किया है। इस प्रकार की शिकायत टोरेंट पॉवर कंपनी के एक्जीक्यूटिव व्टींकल संजय कुमार घीवाला ने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक माली कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट