स्कूल ,कॉलेज और महाविद्यालय में कराया जाए योग और ध्यान का आयोजन - जिलाधिकारी

वाराणसी ।। वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि सरकारी/गैर सरकारी विद्यालयों व काॅलेजों जैसे बेसिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा तथा डिग्री व स्पोर्ट्स काॅलेजों में निःशुल्क ध्यान योग कार्यक्रम कराये हेतु सहज योग समन्वयक, सहज योगा मेडीटेशन वर्षा प्रधान के द्वारा मुलाकात कर इस ध्यान कार्यक्रम को कराये जाने का अनुरोध किया गया। वर्षा प्रधान द्वारा जिलाधिकारी महोदय से मुलाकात कर यह अवगत कराया गया कि इस ध्यान कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के शारीरिक, मानसिक विकृतियां यथा आत्महत्या, नशा, चोरी इत्यादि को रोकने में मदद मिल सकती है। 

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि योग दिवस हेतु कराये जाने वाले योगाभ्यास के लिए संस्था के रूप में इनसे सम्पर्क व समन्वय कर वाराणसी जनपद के सरकारी/गैर सरकारी विद्यालयों व काॅलेजों जैसे बेसिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा तथा डिग्री व स्पोर्ट्स काॅलेजों में उक्त योग व ध्यान कार्यक्रम को आयोजित कराया जाये।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट