सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करें - आयुक्त विजयकुमार म्हसाल

भिवंडी।। भिवंडी पालिका कार्यक्षेत्र अंर्तगत बड़े स्तर पर सिंगल युज प्लास्टिक का इस्तेमाल दुकानदार व व्यापारियों द्वारा किया जा रहा है। नागरिक भी प्लास्टिक की थैलियों में कचरा भरकर सड़कों के किनारे फेंक देते है। इस विकट समस्या को देखते हुए पालिका आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर सिंगल युज प्लास्टिक इस्तेमाल करने वाले व्यापारी, दुकानदार सहित सड़कों पर कच्चा फेंकने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए आदेश जारी किया है। उपायुक्त दीपक झिजांड के मार्गदर्शन में मुख्य आरोग्य निरीक्षक जे.एम.सोनावणे, प्रभाग आरोग्य निरीक्षक एम.पी.विशे, हेमंत गुलवी, भंडारी, शशी घाडगे व आरोग्य विभागीय कर्मचारियों की सयुंक्त रूप से कार्रवाई की गयी। जिसके अंर्तगत प्रभाग समिति एक में 5 हजार रूपये,प्रभाग समिति दो में 10 हजार, प्रभाग समिति तीन में 20 हजार, प्रभाग समिति क्रमांक चार में पांच हजार, प्रभाग समिति क्रमांक 5 में 5 हजार कुल 45 हजार रूपये व्यापारियों से दंड वसूल किया गया। इसके आलावा सड़कों के किनारे कचरा फेंकने तथा गंदगी फैलाने पर प्रभाग समिति क्रमांक एक अंर्तगत तीन हजार, प्रभाग समिति क्रमांक दो अंर्तगत 4 हजार तीन सौ रूपये, प्रभाग समिति क्रमांक तीन अंर्तगत 4 हजार और प्रभाग समिति पांच अंर्तगत चार हजार कुल 15,300 रूपये दंडात्मक रकम वसूल किया गया है। दोनों कार्रवाई में पालिका प्रशासन ने कुल 60,300 रूपये दंड वसूल किया है। इस प्रकार की जानकारी आयुक्त विजयकुमार म्हसाल ने दी है। इसके आलावा उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए सिंगल युज प्लास्टिक इस्तेमाल के खिलाफ आगे और तेज कार्रवाई की जायेगी। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट