शराबी पति ने पत्नी की हत्या कर घर के सामने जलाया
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 08, 2022
- 726 views
भिवंडी।। भिवंडी तालुका के सावंदा गांव में शराबी पति ने अपनी पत्नी को लकड़ी डंडे से मारने के बाद बेहोशी की हालात में उसे घर के बाहर रखी लकड़ी में जिंदा जला देने की घटना घटित हुई है। वही तालुका पुलिस ने मात्र कुछ घंटो में फरार आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सांवदे गांव ले आमरे पाडा में संतोष सियाराम चौरसिया (35) अपने पत्नी कविता संतोष चौरसिया (35) तथा दो बच्चों के साथ रह कर दिहाडी मजदूरी का काम करता था। संतोष को शराब पीने की लत होने के कारण दोनों में रोज आपसी झगड़े होते थे। कल रात 12 बजे संतोष पुनः शराब पीकर घर आया और कविता से झगड़ा करना शुरू कर दिया। इसी दरमियान संतोष ने कविता को लकड़ी के डंडे से मारा तथा उसके सिर लोहे के आलमारी में जोरदार से धक्का दिया। जिसके कारण वह बेहोश हो गयी थी। इसी अवस्था में उसे उठाया और बरसात के समय चूल्हे में जलाने के लिए इकठ्ठा कर रखी गयी लकड़ी में डालकर जिंदा जला दिया। इस घटना की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय बोराटे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन कुलकर्णी के नेतृत्व में पुलिस हवलदार कालढोके, देवकर,वाघ,महाजन,वाडविंदे की टीम में हत्या कर फरार हुआ संतोष चौरसिया को कुछ ही घंटो में गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही कविता के भाई भारत रोज की शिकायत कर उसके खिलाफ भादंवि की धारा 302, 201,24 के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में हाजिर किया गया है।


रिपोर्टर