
नल जल योजना के नाम पर लाखों रुपयों कि लागत लेकिन कामयाब नही एक को छोड़कर सब हुए बंद
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jul 18, 2022
- 343 views
रामगढ़ कैमूर ।। रामगढ़ के सदुल्लहपुर डरवन पंचायत मे दो गाँव हैं सदुल्लहपुर और डरवन ।सदुल्लहपुर गाँव मे पीएचडी का बड़ा पानी टंकी है। जिससे वहाँ पर सुलभता से पानी की पहुंच हर घर तक है लेकिन डरवन ग्राम मे मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत 5 वार्डों मे पानी का टंकी लग चुका है लेकिन वार्ड no 5 को छोड़कर कभी किसी दिन भी पानी का सप्लाई नही होता ।ऐसा नही है कि नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों ने इसकी शिकायत न कि हो लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण एक वार्ड को छोड़कर और किसी वार्ड मे पानी सप्लाई नही हो रहा है।इन सबका मुख्य कारण पूर्व के वार्ड। सदस्यों की लापरवाही, भ्रस्टाचार है जो सब समझ सकते हैं। किसी वार्ड का बोरिंग ही फेल है तो और वार्डों मे मुख्य पाइप का फटना कारण है।
इस समय गिरते जल स्तर के कारण घर का चापाकल, समरसेबल जबाब दे रहा है ग्रामीण बहुत चिंतित हैं कि अगर बरसात नही हुई तो पीने के लिए पानी का घोर संकट खड़ा हो जाएगा। जानकारी के अनुसार लगभग 50लाख से ऊपर की राशि पंचायत के 15वीं वित्त मे थी।कुछ खर्च यानी 7से 10 लाख रुपये अभी तक हुआ है ।
15वीं वित्त की राशि का प्रथम उपयोग टाइड मद के तहत नलजल पर मुखिया और पंचायत सचिव को खर्च करना है लेकिन मुखिया की लापरवाहियों को आपसभी समझ सकते हैं।इस पोस्ट मे सबसे पहले निर्मित वार्ड 2 पानी टंकी की तस्वीर। जो योग्य ,पहुंच वाले ,कर्मठी चुनाव लड़ने वाले व्यक्ति भी हैं वे लोग वाराणसी मे ही अपना समय बिताते हैं।अगर वैसे व्यक्ति भी सहयोग और भ्रस्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते तो सफलता अवश्य प्राप्त होती।।
गांव के हि समाज सेवी राजीव कुमार पाण्डेय ने मीडिया एवम अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है उनके एवम उनके साथियों के द्वारा शिकायत भी कई बार लिखित तथा मौखिक ब्लाक स्तर पर दिया जा चुका है लेकिन करवाई होते नही दिख रहा है उदाहरण के लिए सिसौड़ा पंचायत मे एक किशुनपुरा नलजल को छोड़कर सभी पानी टंकी का संचालन नियमित तौर पर होता है।
माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशों का पालन भी इस सदुल्लहपुर डरवन पंचायत मे नही हुआ पदाधिकारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि कहीं पर बोरिंग की समस्या है वहां पर बोरिंग करवाया गया है कुछ जगह पैसों का आभाव में बिजली कट किया गया है। वहां पर भी खाते में पैसा भेजा गया है कुछ जगह जो भी खामियां नजर आ रही है उनको भी दुरुस्त करवा कर जल्दी से जल्दी चालू करने का आश्वासन दिया गया है।
रिपोर्टर