जर्जर इमारतों पर पालिका की कार्रवाई तेज

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका प्रशासन द्वारा पुराने व जर्जर इमारतों को निष्कासित करने और उनकी पानी सप्लाई व बिजली खंडित करने का काम युद्ध स्तर पर शुरू किया है। जिसके कारण विवादित पुराने व जर्जर मकानों में रहने वालों में हड़कप मचा हुआ है। बतादें कि आज मंगलवार सुबह ही पांजरापोल निजामपुरा चौथा स्थित एक र्निमनुष्य तल मंजिला मकान गिरने के कारण पांच लोग जख्मी हुए है। पालिका आयुक्त व प्रशासक विजय कुमार म्हसाल ने जिसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त दीपक पुजारी के नेतृत्व में सभी प्रभाग समितियों को र्निमनुष्य विहीन इमारतों व मकानों का सर्वेक्षण कर तत्काल तोड़ देने के लिए आदेश दिया है। इसी क्रम में आज प्रभाग समिति दो के सहायक आयुक्त फैसल तातली व बीट निरीक्षक दिलीप माली ने अतिक्रमण पथक की टीम के साथ गैबीनगर स्थित मकान नंबर 825/ अ के बिजली व पानी कनेक्शन खंडित कर तोड़ने की कार्रवाई शुरू की है। बतादें इस तल अधिक दो मंजिला मकान अति धोखादायक होने के कारण इस मकान के मालिक कमाल जमीरूला खान को इमारत तोड़ देने के लिए नोटिस जारी किया था। किन्तु मकान मालिक इस इमारत को ना खाली करते हुए इसी जर्जर मकान में अपने परिवार के साथ रहता था। प्रभाग दो के सहायक आयुक्त फैसल तातली ने शांतिनगर पुलिस थाना के बंदोबस्त के लेकर अतिक्रमण टीम के साथ इस जर्जर मकान पर कार्रवाई करने की शुरुआत की है। इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कप मचा हुआ है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट