नदी में डूबे चारों व्यक्तियों के परिजनों को चार चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता

भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले एक पखवाड़े में हुई भारी बारिश के कारण कामवारी नदी का जल स्तर बढ़ गया था। इस नदी में तैरने गये शहर के तीन युवक और ग्रामीण परिसर में एक व्यक्ति की बांध के पानी में मछली पकड़ते समय डूबकर मौत हो गयी थी। शासन स्तर पर इनके परिजनों के आर्थिक सहायता देने के लिए तहसीलदार अधिक पाटिल ने मांग की थी। जिसके कारण आज मृतक चारो व्यक्तियों के परिजनों को चार चार लाख रूपये का चेक आर्थिक मदद के रूप में प्रदान किया गया है। बतादें के भिवंडी तालुका के तहसीलदार अधिक पाटिल ने इन घटनाओं को तत्काल संज्ञान में लेते हुए परिवार वालो को तत्काल सरकारी मदद दिलाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के पास रिपोर्ट भेजी थी। इसके बाद प्रत्येक मृतक के परिवार वालों को चार-चार लाख रुपये देने का निर्णय लिया गया।  आज मंगलवार मंडल अधिकारियों ने व्यक्तिगत रूप से मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें चार लाख रूपये का  चेक सौंपकर परिजनों को सांत्वना दी। गौरतलब हो कि पड़घा परिसर के महाप गांव निवासी पिंटाया कुंडलिक जाधव (47) मछली पकड़ने ने लिए पास ही स्थित बांध में गये थे। जिनकी 7 जुलाई शाम साढ़े सात बजे के दरमियान पच्छापुर बैराज के बहते पानी में डूबने से मौत हो गयी थी। इसी तरह 8 जुलाई को भिवंडी शहर के अवचित पाडा निवासी आसिफ आलम अंसारी (19) दोपहर के समय कामवारी नदी में तैरने के लिए गया था। किन्तु पानी का प्रवाह अधिक होने के कारण नदी में डूब गया। इसी तरह 12 जुलाई को विठ्ठल नगर के रहने वाले दो सगे भाई इमरान रईस मंसूरी (20) व सुफियान रईस अंसारी (16) अपने रिश्तेदारों के साथ चिंबीपाडा - कुहे नदी में स्नान करने के लिए गये थे। जहां पर दोनों सगे भाईयों की नदी में डूबकर मौत हो गयी थी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट