भिवंडी पालिका के सुधारित व अंतिम प्रभाग रचना जाहिर‌

भिवंडी।। भिवंडी महानगर पालिका प्रशासन का कार्यभार प्रशासक के हाथों में होने के कारण बहुत जल्द ही आम चुनाव होने की उम्मीद की जा रही रही है। इसके लिए राज्य के चुनाव विभाग के निर्देशानुसार पालिका प्रशासन ने प्रभागो का कच्चा प्रारूप रचना जाहिर की थी। इस प्रारंभिक कच्चा प्रभाग रचना की फेरबदल व शिकायत के लिए 8 जून से 20 जून तक नागरिकों से हरकती अर्ज की मांग की गयी थी। नागरिकों ने पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक एक से पांच के कार्यलय व पालिका मुख्यालय में बनाया गया चुनाव कार्यलय में 20 जून दोपहर तीन बजे तक कुल 219 हरकती अर्ज जमा किया था। जिसकी सुनवाई 29 जून को राज्य चुनाव आयोग द्वारा प्राधिकृत किये गये अधिकारी अनिल भंडारी ( भा.प्र.से.), सहायक आयुक्त बिक्री कर, मुंबई और राज्य चुनाव आयोग महाराष्ट्र, विभागीय आयुक्त कार्यलय, कोकण भवन और जिला अधिकारी ठाणे के अधिकारियों के उपस्थित में हुआ था। भिवंडी पालिका के चुनाव विभाग के सहायक आयुक्त ने कल 18 जुलाई को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस सुधारित अंतिम प्रभाग रचना को जाहिर किया है। जिसका नकाशा व अधिसूचना अंग्रेजी व मराठी भाषा में मनपा मुख्यालय कार्यालय और प्रभाग समिति क्रमांक एक के पांच कार्यालय, चुनाव विभाग तथा मनपा के पालिका के वेबसाइट ( www.bncmc.gov.in) पर आज 19 जुलाई मंगलवार को प्रसिद्ध किया गया है। इस प्रकार की जानकारी पालिका के जनसंपर्क प्रमुख मिलिंद पलसुले ने प्रसिद्ध पत्र जाहिर कर दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट