भिवंडी में इमारत गिरी, पांच जख्मी

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक पांच परिसर स्थित पांजरा पुल के नजदीक आज मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे के दरमियान एक मंजिला पुराना मकान गिरने से पांच लोग जख्मी होने की घटना घटित है। जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी है। जिसका उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक पांच अंर्तगत पांजरापोल, निजामपुरा चौथा परिसर में स्थित घर नंबर 224 जो लगभग पचास साल पुराना है। पालिका प्रशासन ने पिछले वर्ष इस मकान को जर्जर घोषित कर बिजली, पानी कनेक्शन खंडित करते हुए पूरे मकान को र्निमनुष्य कर दिया था‌‌। इसके आलावा प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए मकान के पहले मंजिल को पूरी तरह से निष्कासित कर दिया। शहर में पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश से आज सुबह ही यह मकान भरभरार गिर पड़ा। जिसकी जानकारी मिलने पर आपत्ति व्यवस्थापक प्रमुख फैसल तातली व दमकल विभाग प्रमुख राजेश पवार ने अग्निशमन दल के दो रेस्क्यू गाड़ी, दो दमकल की गाडियां, एंबुलेंस व आपदा विभाग की टीम के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुँचे और बचाव कार्य शुरू किया। किन्तु गल्ली सकरी होने के कारण घटना स्थल पर बचाव व राहत कार्य के लिए गयी गाडियां नहीं पहुँच रही थी। जिसके उपरांत स्थानिकों के मदद से मौजूद आपदा विभाग की टीम ने मलबे में फसे मोहम्मद निजामुद्दीन शेख (20), सरताज मोहम्मद अशफाक शेख (26), मोहम्मद शकील मोहम्मद मेहरुद्दिन शेख (25), मोहम्मद मसूर नाजिमुद्दिन शेख (30), और मोहम्मद जहांगीर मोहम्मद आलम शेख (32) को बाहर निकाला तथा उपचार हेतु सभी को स्वं.इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जिसमें मोहम्मद जहांगीर मोहम्मद आलम शेख गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पर उसकी स्थिति समान्य बताई जा रही है‌। भिवंडी पालिका के आपदा विभाग प्रमुख फैसल तातली, अग्निशमन विभाग प्रमुख राजेश पवार और प्रभाग समिति पांच के सहायक आयुक्त सुदाम जाधव के नेतृत्व में आपदा विभाग व बचाव टीम ने सुबह 9 बजे तक मकान के मलबे को पूरा साफ कर बचाव व राहत कार्य बंद कर दिया है। बतादें कि पालिका प्रशासन ने मानसून के पहले कुल 894 इमारतों का धोखादायक घोषित किया था जिसमें सी के श्रेणी में 346, सी - 2 ए के श्रेणी में 332, सी - 2 बी के श्रेणी में 191 और सी - 3 के श्रेणी में 25 इमारतें है। जिसमें प्रभाग समिति क्रमांक पांच अंर्तगत सी -1 की श्रेणी में 25,सी -2 ए के श्रेणी में 34 और सी -2 बी के श्रेणी में 02 इमारतों का समावेश है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट