आजाद नगर के मकान हादसे में चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन व लापरवाही का मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी पालिका के शांतिनगर परिसर स्थित आजाद नगर में 10 अप्रेल 2022 को भोर में एक 50 साल पुराने मकान की गैलरी दूसरे पतरे के खोली पर गिरने से हुए हादसे में एक महिला की मृत्यु हो गयी थी और चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। शांतिनगर पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरतने वाले चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सगीर अंसारी ने आजाद नगर स्थित इसरार सिद्दीकी की खोली तात्पुरत्या स्वरूप सोने के लिए के लिया था। इस खोली में चार पांच लोग सोते थे। खोली के बगल में मैमुनाबी अंसारी ने अपने पुराने मकान पर पोट माला बनाकर रखा था। इस पोट माले की गैलरी इसरार सिद्दीकी के पतरे शेड की खोली पर गिरने से सो रही श्रीमति गुलशन बानो सगीर अंसारी (40) की मृत्यु हो गयी और उनके पति सगीर अंसारी,उनका लडका शादाब अंसारी, नाती इशान सरवर अंसारी और मेहमान महताब अंसारी गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। शांतिनगर पुलिस ने उक्त 50 साल पुराने मकान मालकिन मैमुनाबी अंसारी और उसमें रहने वाले समीम बानो अंसारी व तव्वाब अंसारी के खिलाफ भादंवि की धारा 304(अ), 337, 338, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक शैलेद्र म्हात्रे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट