
तीन लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 22, 2022
- 541 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली की सप्लाई व बिल वसूल करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी के उड़ान दस्ते ने बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए आऐ दिन छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में कंपनी के उड़ान दस्ते ने दो जगहों पर छापेमारी कर 6 लाख 87 हजार 798 रूपये की बिजली चोरी का खुलासा करते हुए तीन लोगों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टोरेंट पाॅवर कंपनी के सह व्यवस्थापक रितेश धनराज बुटाले व उनकी टीम ने वेहेले गांव, ग्राम पंचायत कार्यालय के बगल स्थित घर नंबर 65/ ब के मालिक एवं बिजली उपभोक्ता गोपीनाथ शहर म्हात्रे और बिजली इस्तेमाल कर रहे निकेश म्हात्रे ने मिलकर 22 जून 2021 से 21 जून 2022 तक अपने फायदे के लिए बिजली मीटर के इनकमिंग फेज व न्युट्रल टर्मिनल में अवैध तरीके से तार जोड़ कर बिजली मीटर के आलावा 16,645 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 4,09,566.86 रूपये की बिजली चोरी किया। इसी तरह अंजूर गांव के पुराने ग्राम पंचायत रोड़ पर स्थित घर नंबर 114 ब/ 1 ए के मालिक सुरेश चिंतामण तरे ने भी 6 मई 2021 से 5 मई 2022 के दरमियान अपने चिंतामण निवास में बिजली मीटर के इनकमिग टर्मिनल में अवैध रूप से बिजली कनेक्शन कर बिजली मीटर के आलावा 11,441 यूनिट बिजली इस्तेमाल कर 2,78,232.34 रूपये की बिजली चोरी किया। बिजली चोरी के मामले में शांतिनगर पुलिस ने अलग अलग मामला दर्ज किया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राजमाली कर रहे है।
रिपोर्टर