भिवंडी तालुका पुलिस ने देशी दारू की भट्ठी पर छापेमारी कर हजारों लीटर शराब किया नष्ट

भिवंडी।। भिवंडी के ग्रामीण परिसरों में खाड़ी व नदी के किनारे देशी भट्ठियों पर अवैध रूप से कच्ची व रसायन युक्त शराब बनाकर कल्याण, ठाणे, भिवंडी सहित ग्रामीण परिसरों में बिक्री करने का धंधा जोरों शोर से किया जा रहा है। हालांकि आऐ दिन इन अवैध देशी भट्ठी शराब अड्डों पर पुलिस द्वारा छापेमारी कार्रवाई होती रही है। किन्तु ताज्जुब की बात यह है कि पुनः उसी जगह पर यह धंधा फलने - फूलने लगता है। इसी क्रम में भिवंडी तालुका पुलिस ने खार्डी व पाये गांव के नदी किनारे घने जंगलों में देशी शराब के अड्डे पर छापामार कर भारी मात्रा में कच्ची व रसायन युक्त शराब को नष्ट्र कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तालुका पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय बोराटे को गुप्त सूचना मिली थी कि खार्डी गांव के नदी किनारे घनी झाड़ियों व जंगलों में देशी शराब बनाई जा रही है। इसी तरह पाये गांव में देशी शराब बनाए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस सूचना के बाद सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन कुलकर्णी अपने पुलिस टीम के पुलिस नाईक पाटिल, केदार,पुलिस सिपाही पुलिस केदार, भामरे के साथ उक्त दोनों गांवों के जंगलों में छापेमारी कर एक लाख 91 हजार 100 रूपये कीमत के रसायन युक्त कच्ची शराब को जब्तकर नष्ट्र कर दिया। पुलिस आने की भनक लगते ही दोनों भट्ठियों पर शराब बना रहे लोग मौके से फरार हो गये‌। तालुका पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज इन शराब भट्टी मालिकों की तलाश शुरु कर दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट