
खाड़ीपार के एकता चौक के नजदीक बनी पुलिस चौंकी बन गयी खंडहर
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 23, 2022
- 415 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के पुलिस थानो का क्षेत्र बड़ा होने के कारण कानून व्यवस्था बनाऐ रखने के लिए जगह जगह पुलिस चौकी बनायी गयी है। किन्तु पुलिस प्रशासन द्वारा इन चौकियों की समुचित देखभाल ना करने से कई पुलिस चौकियां खंडहर में परिवर्तित हो गई है। इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त परिमंडल - 2 भिवंडी के अंर्तगत निजामपुरा पुलिस थाना के खाड़ीपार स्थित एकता चौंक पर बनी पुलिस चौकी भी खंडहर हो गई है। बतादें कि कामवारी नदी में बाढ़ आने के कारण पूरा खाड़ीपार परिसर का निजामपुरा पुलिस थाना से संपर्क टूट जाता रहा है। इसके साथ ही इस क्षेत्र में पाॅवर लूम मजदूरों की बस्तियां अधिक होने के कारण इनके जानमाल की सुरक्षा के लिए एकता चौंक के नजदीक पुलिस चौकी का निर्माण करवाया गया था। किन्तु इस पुलिस चौकी में कोई पुलिस सिपाही ना बैठने के कारण धीरे धीरे इसकी हालात खस्ताहाल होकर खंडहर बन गई। लगातार हो रही बारिश के कारण इस वर्ष इसका पतरा भी टूट गया। जिसके कारण अब आस- पास के रहने वाले पुलिस चौकी में ही कचरा फेंकना शुरू कर दिया है। इस क्षेत्र के जागरूक नागरिकों ने पुलिस चौकी की मरम्मत कर पुनः चौकी शुरू करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है.
रिपोर्टर