बाजार पेठ के जर्जर इमारत पर पालिका की कार्रवाई

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के मुख्य बाजार पेठ में कई जर्जर व पुरानी इमारतें होने से कभी भी बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे इमारतों को पालिका प्रशासन के सहायक आयुक्त सुदाम जाधव के नेतृत्व में चिन्हित कर कार्रवाई करना शुरू कर दिया गया है। जिसके कारण एक बार पुनः बाजार पेठ के व्यापारियों में हड़कप मचा हुआ है। बतादें कि कासार अली, ब्राह्मण अली, तीन बत्ती परिसर भिवंडी के मुख्य बाजार परिसर के नाम से पहचाना जाता है। इस परिसर में 50-60 वर्ष पूर्व बनी कई इमारतें है। इन इमारतों के नीचे दुकानें और ऊपरी मंजिल पर गोदाम अथवा रहिवासी परिसर है। अधिकांश मकान मालिकों व किराऐदारो में संपत्ति हक्क व हिस्से के लिए लड़ाई न्यायालय में चल रही है। जिसके कारण मकान मालिक ना तो इमारत का मरम्मत करवाता है और ना ही उसकी देखभाल करने देता है। इस विवाद के कारण कई इमारतें अत्यंत जर्जर व जीर्ण हो चुकी है। प्रभाग समिति क्रमांक के सहायक आयुक्त सुदाम जाधव व उनके अतिक्रमण पथक की टीम ने ऐसे ही एक तल अधिक तीन मंजिला इमारत पर कार्रवाई कर जबरन रह रहे तीन परिवारों से मकान खाली करवाया है साथ ही इमारत की बिजली व पानी कनेक्शन को खंडित करवा दिया। है। बतादें कि कासार अली के मकान नंबर 236 के मालिक दिपक धनवटकर, रोहनी धनवटर और भाड़ेकारी मोहन लाल चौहान व सन् भाड़ेकरियों में संपत्ति हक्क का विवाद चल रहा था। जिसके कारण मकान मालिक व भाड़ेकरी दोनो अपना मकान नही खाली करना चाहते थे। इमारत जर्जर होने के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था। जिसे देखते हुए सहायक आयुक्त सुदाम जाधव ने अपनी टीम के साथ निजामपुरा पुलिस थाना से बंदोबस्त लेकर उक्त तल अधिक तीन मंजिला इमारत को र्निमनुष्य करवा दिया है। इस कार्रवाई से आस - पास ले रहने वालों ने राहत की सांस ली है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट