दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत, चार जख्मी

भिवंडी।। भिवंडी में लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर बड़े बड़े गड्डे होने से सड़क दुर्घटनाओ में वृद्धि हुई है। इसके आलावा आरसीसी सड़के भी जानलेवा बनी है। इनके गड्डों में गिर कर आऐ दिन नागरिक व वाहन चालक गंभीर रूप से जख्मी यहां तक उनकी मौते तक हो रही है। दो दिन के भीतर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत एवं चार लोग घायल होने की घटना घटित हुई है। पहली घटना कल्याण रोड़ पर स्थित आसबीबी मस्जिद के पास घटित हुई है। जिसमें कल्याण से भिवंडी आ रहे रावजी नगर निवासी तस्लिम शफिक खान पीछे आ रही कंटेनर ट्रक की ओवर टेक से बचने के चक्कर में अपनी मोटरसाइकिल से गिर पड़े। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर बैठी उसकी पत्नी नेहा खान ( 28) उनकी लड़की आयेशा खान (5) गंभीर रूप से जख्मी हुई है। कल्याण रोड निवासी मेहताब महमूद अंसारी ने कंटेनर चालक उपेन्द्र किशोर यादव के खिलाफ शहर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। इसी तरह एक अन्य घटना में नासिक मुंबई हाइवे पर स्थित आमंत्रण बिल्डिंग के सामने राजनोली नाके पर घटित हुई है। बिल्डिग के सामने एक गड्डे में मोटर साइकिल जाने से मोटर साइकिल से जा रहे बिजेश कुमार जायसवाल उर्फ मुन्नी काका व मोटरसाइकिल चला रहे राम जनकराम सहाय शर्मा सड़क पर गिर पड़े। इस दरमियान पीछे से आ रही डंपर चालक ने उन्हे कुचल दिया। इस दुर्घटना में बृजेश कुमार जयसवाल उर्फ मुन्नी काका गंभीर रूप से जख्मी हुऐ थे। स्थानिकों ने एंबुलेंस द्वारा उन्हे जख्मी अवस्था में स्वं इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया‌। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कोनगांव पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

इस घटना के बाद कोनगांव पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गणपतराव पिंगले ने एम एस आरडीसी विभाग के सेफ्टी मैनेजर सत्यजती ढांगे से संपर्क कर स्थानिक पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों की मौजूदगी में सड़क पर हुए गड्डो की मरम्मत करवाई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट