मंदिर के दानपेटी से नकद व मकान से गहने चोरी

भिवंडी।। भिवंडी शहर में लगातार चोरी की घटनाओं में वृद्धि होने से नागरिकों में अपने जान व माल को लेकर चिंता व्याप्त है। इसी क्रम में अज्ञात चोर ने एक मंदिर एवं मकान में चोरी की घटना को अंजाम देकर नकद व सोने का आभूषण चोरी कर लेने की घटना घटित है। पहली घटना भिवंडी के बाज़ार पेठ, पारनाका मंडई स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के पुजारी योगेश लाभ शंकर जोशी ने रात्रिकालीन मंदिर का दरवाजा बंद कर अपने निवासस्थान पर चले गये थे। अज्ञात चोर ने मंदिर का शटर तोड़ कर दानपेटी में रखे लगभग 2500 रूपये चोरी कर लिया। जिसकी स्थानीय निवासी मुकेश धीरजलाल रायचा ने शहर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह शांतिनगर, टेमघर पाडा के रिद्धीसिद्धी कॉम्प्लेक्स में रहने वाली सौ.सुनिता बाबा साहेब माने के घर में अज्ञात व्यक्ति घुसकर कर कपाट में रखा मंगलसूत्र,नकद कुल 32 हजार रूपये का मुद्देमाल चोरी कर लिया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट