दर्शन करने गए तो चोरो ने किया घर साफ

कल्याण:-गणपति दर्शन के लिए गए दंपति के घर चोरी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।सोने के आभूषण सहित हजारो रूपए के नकदी चोरी होने की जानकारी पीड़ित दंपति ने पुलिस को बताया है।

    जानकारी के अनुसार कल्याण पश्चिम के चिकन घर के शंकर पैलेस का रहनेवाले बबलू परदेशी अपने परिवार के साथ शुक्रवार की सुबह रत्नागिरी शहर गणपति दर्शन के लिए गए हुए थे।दो दिन बाद जब वापस घर आये तो देखे की घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और घर मे रखे आभूषण तथा नकदी चोरी हो चुका था ।बबलू ने इस बात की शिकायत महात्मा फुले पुलिस थाने में दर्ज करा दिया है।बबलू ने पुलिस को बताया कि आभूषण व नकदी मिलाकर  73 हजार रूपए का चोरी हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट