युवा समाज सेवी व पत्रकार अंकित पाण्डेय ने किया रामलीला का शुभारंभ

गोपीगंज । उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के आदर्श कोतवाली गोपीगंज के अंतर्गत सरई पठखानी में श्री राम रामलीला कमेटी के तत्वाधान में कल रामलीला का शुभारंभ किया गया। जिसका शुभारंभ युवा समाजसेवी वपत्रकार अंकित पाण्डेय ने फीता काट एवं गणेश जी की आरती कर इस कार्यक्रम की शुभारम्भ किया।जहां पर युवा समाजसेवी व पत्रकार अंकित पाण्डेय  का मानस समाज सेवा चैरिटेबल  सीमित के  उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के संगठन मंत्री  यश पाठक (राजन) ,अध्यक्ष तारकेश्वर नाथ पाठक ने  माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष अवधेश पाठक, मेला व्यवस्थापक डॉक्टर रवि शंकर पाठक ,व्यास कड़े चंद्र पाठक, अशोक पाठक ,जयशंकर पाठक, ओम प्रकाश,ओमकार पाठक, सुभाष पाठक ,नीरज,धीरज, पाठक ,गोलू, विनीत, सुनील, विकास ,अवध बिहारी आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट