अग्रवाल समाज की तरफ से एक और प्याऊ डोम्बीवली के यात्रियों के नाम

कल्याण ।। विगत दिनो अग्रवाल समाज कल्याण ने डोंबिवली के रेल यात्री एवं आरक्षण लेने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए एक नम्बर प्लेटफार्म पर आरक्षण कार्यालय के पास एक ठंडे पानी के प्याऊ का शुभारंभ सुनील पोद्दार एवं सुभाष अग्रवाल के द्वारा संपन्न कराया। ज्ञात रहे यह प्याऊ किशन बिहारी एवं श्रीमती हीरा कागजी ने अपनी स्वर्गीय दादीजी श्रीमती गोदावरी देवी कागजी की याद में बनाया है। खास बात यह है कि इस प्याऊ में दिव्यांग यात्रियों के लिए पानी पीने के अलग से व्यवस्था है। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पी.डी. सर्राफ,  नरेंद्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, राजू पोद्दार, वायी.बी. कागजी, स्टेशन प्रबंधक पी. दास, वाणिज्य निरीक्षक पवन राज हंस के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार गर्ग ने बताया समाज द्वारा रेल स्टेशनों पर बनाई यह नोवी  प्याऊ है और समाज शीघ्र ही अंबरनाथ , टिटवाला स्टेशन पर प्याऊ बनाने का  काम शुरू करने जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीव गुप्ता, अनिल बंसल, तुलसीराम बंसल, बी.पी. मित्तल का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन ध्रुव अग्रवाल ने किया एवं उपस्थित लोगों का आभार समाज के कार्य अध्यक्ष रजनीश अग्रवाल ने व्यक्त किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट