
बरसठी थाने में निकाली गई भव्य तिरंगा शोभा यात्रा
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Aug 11, 2022
- 256 views
बरसठी, जौनपुर ।। आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर जगह जगह यात्रा का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में बरसठी थाना में भी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार के मार्गदर्शन में तिरंगा यात्रा निकाली गई ।
विदित हो कि भारत की आजादी के 75 वे वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान करने का निर्देश सरकार की तरफ से जारी किया गया है जिसके तहत थानाध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में बरसठी पुलिस ने तिरंगा यात्रा निकाला गया इस तिरंगा यात्रा में हेड कांस्टेबल अंकित राय, रमाकांत यादव, सुरेश यादव, नरेंद्र सिंह, पीयूष यादव, हेड कांस्टेबल राजू सिंह, ओम प्रकाश, शिव कुमार, संदीप कुमार, चंचल यादव, हेड कांस्टेबल रागिनी व कुमारी रंजू सहित थाने के सभी स्टाफ मौजूद रहे पुलिस विभाग द्वारा निकाली गई यह तिरंगा यात्रा काफी लुभावन व मनमोहक लग लगी थी सड़को पर हर तरफ तिरंगा शोभायमान हो रहा था ।
रिपोर्टर