17 साल से वंचित समाजवादी किले को मिला मंत्री

राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट


रामगढ़ कैमुर ।। रामगढ़ विधानसभा के विधायक सुधाकर सिंह ने राजभवन पटना में मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। मंत्री पद ग्रहण करते ही कैमूर में उनके नाम के साथ कई सियासी रिकॉर्ड दर्ज हो गए ।कैमूर के सबसे युवा नेता जो पहली बार विधायक बनते ही मंत्री बने। रामगढ़ विधानसभा के वासी उनके मंत्री बनने को लेकर पूरी तरह से  आश्वस्त थे। समर्थकों ने पूरे जिले मे मिठाई बांट ढोल नगाड़ों के साथ खुशी का इजहार किया।

बता दें कि जनता पार्टी की  सरकार में सुधाकर सिंह के बड़े पिताजी वह प्रसिद्ध समाजवादी नेता स्वर्गीय सच्चिदानंद सिंह पहली बार सिंचाई मंत्री बने इसके बाद लालू राबड़ी सरकार में वर्ष 1990 से लगातार 15 वर्ष तक इनके पिता वर्तमान राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह रहे।इन्होंने सिंचाई मंत्री के साथ साथ अन्य विभाग भी संभाला। रामगढ़ से मंत्री बनने वालों में सुधाकर सिंह तीसरे विधायक हैं। 

कैमूर जिले से मंत्री पद प्राप्त करने वाले विधायकों में इनके अलावा जमा खान चैनपुर विधायक हैं जो पिछली सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं।

लोगों का कहना है कि अब फिर से कैमूर का विकास होगा जो माननीय जगदानंद सिंह के बाद थम सा गया था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट