
मानव मात्र की निस्वार्थ सेवा ही श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान का मूल उद्देश्य- डॉ रंजीत
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Aug 19, 2022
- 584 views
जौनपुर, समोधपुर ।। श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान कुष्ठ सेवा आश्रम पड़ाव वाराणसी प्रधान कार्यालय से पधारे डॉ रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि मानव मात्र की निस्वार्थ सेवा करना ही श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान का मूल उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि आज के समय में हर कोई किसी न किसी स्वार्थ के उद्देश्य से किसी की सेवा करता है जिसके पीछे कोई न कोई स्वार्थ अवश्य छिपा होता है लेकिन स्वार्थ भाव से ऊपर उठ कर निस्वार्थ भाव से श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान पीड़ितों और जरूरतमंदों की सेवा कर रहा है।
गौरतलब है कि इस संस्थान के नेक कार्यों की सराहना आम जनमानस के बीच में हो रही है । श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान कुष्ठ सेवा आश्रम पड़ाव वाराणसी वसुधैव कुटुंबकम की भावना को चरितार्थ कर रहा है।जी हां बिल्कुल यह बात सोलह आने सच है कि मानवता की मिसाल कायम करने वाला तथा परोपकार की प्रतिमूर्ति जो हर प्रकार के धर्म,जाति, मजहब, संप्रदाय और ऊंच-नीच की भावना से ऊपर उठकर इंसानियत की मिसाल पेश कर रहा है । इस संस्थान के सौजन्य से तथा पूज्यपाद गुरुपद बाबा संभवराम जी के निर्देशन के अनुपालन के क्रम में श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान कुष्ठ सेवा आश्रम इकाई समोधपुर में मिर्गी स्वास्थ्य निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित चिकित्सा शिविर में कुल 126 रोगियों को मिर्गी की फकीरी आयुर्वेदिक औषधि की दवा पिलाई गई।वैद्य डॉ रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान मानव मात्र की सेवा के उद्देश्य से परम पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम द्वारा 1961 में स्थापित किया गया था।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में गुरुपद संभवराम जी के निर्देशन में पूरे देश में 133 शाखाएं संचालित हैं जो मानव कल्याण हेतु निरंतर सेवारत हैं।उन्होंने बताया कि यह संस्थान सभी प्रकार की बीमारियों का निशुल्क इलाज की समुचित व्यवस्था करता है जिसमें होम्योपैथिक, अंग्रेजी और आयुर्वेदिक सभी प्रकार की दवाइयां रोगियों को दी जाती हैं।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान द्वारा दी गई दवाओं का किसी भी प्रकार का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है। यहां आकर तमाम प्रकार के रोगी स्वस्थ हुए हैं। वैद्य ने बताया कि सप्ताह में 2 दिन रविवार एवं मंगलवार को 10 वर्ष से ऊपर के लोगों को सूर्योदय से पहले तथा 10 वर्ष से कम उम्र के लोगों को सूर्योदय से पहले दवा पिलाई जाती है।
विद्यालय संकुल के प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह 'रानू' ने सर्वेश्वरी समूह संस्थान के द्वारा अत्यंत गरीब,असहाय,लाचार और वंचितों के इस नेक कार्य के योगदान की सराहना की। प्रबंधक ने संस्थान द्वारा समय-समय पर किए जा रहे जनकल्याणकारी निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं तथा जाड़े में अलाव की व्यवस्था, गर्मियों में प्याऊ की समुचित व्यवस्था,गरीब कन्याओं की शिक्षा एवं शादी में हर संभव मदद करने ,सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण एवं 19 सूत्री कार्यक्रम के उल्लेखनीय योगदानों की भूरि- भूरि प्रशंसा की।उन्होंने इलाज के लिए दर-दर भटक रहे लोगों को राहत भरी खबर सुनाते हुए बताया कि जाड़े के मौसम में एक वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि शाखा समोधपुर द्वारा लंबे समय से निरंतर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता रहा है । शिविर में आए हुए समस्त रोगियों एवं उनके अभिभावकों को प्रसाद वितरित किया गया। मौके पर श्री कृष्ण पाल मंत्री, डॉ रमाशंकर मिश्र वैद्य सदस्य ,जितेंद्र बहादुर सिंह जांचकर्ता ,डॉ अरविंद कुमार सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर तथा राजेश प्रताप सिंह प्राचार्य डीपीएड एवं समूह के अन्य सदस्य गण मौजूद रहे।
रिपोर्टर