पूरे देश को तिरंगामय देखकर महसूस होता है गर्व- निर्मला सिंह


जौनपुर सुईथाकला ।। देश की आजादी की 76 वीं वर्षगांठ एवं आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वें वर्ष  पर रामसागर सिंह महिला महाविद्यालय  एवं संत प्रसाद सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल मिसिरपुर में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि  निर्मला सिंह ने ध्वजारोहण कर देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।उन्होंने सरकार द्वारा पूरे देश में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वें वर्ष पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि हर घर पर तिरंगा देखकर गर्व महसूस हो रहा है और पूरा देश तिरंगामय हो गया है। पूरा देश राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगा हुआ है। उन्होंने सरकार की सार्थक पहल का स्वागत करते हुए इसे राष्ट्र विरोधी  ताकतों और आतंकवाद के खिलाफ बहुत बड़ा हथियार बताया।उन्होंने कहा कि देश के शहीदों के बलिदान की जीवन गाथा को पूर पूरे देश ने जाना जो वर्तमान समय की बहुत बड़ी उपलब्धि है। 

प्रबंधक डॉ विनोद कुमार सिंह 'वत्स' ने  उपस्थित अतिथियों और आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।उन्होंने कहा कि देश के अमर बलिदानियों के शौर्य और बलिदान को देश कभी नहीं भूलेगा। कार्यक्रम का संचालन राकेश मौर्य ने किया ।मौके पर प्रधानाचार्या सविता पांडेय,सुबोध सिंह,ध्रुवराज सिंह,दीपमाला, कविता स्थाना,हनुमान सिंह, लक्ष्मी गुप्ता ,सूर्यपाल यादव, दिनेश सिंह, दुर्गेश,मोरजध्वज सिंह,  शबाना आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट