
सरकारी नौकरियों में 27 फीसदी आरक्षण दिलाने में बीपी मंडल का योगदान अहम- पप्पू माली
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Aug 26, 2022
- 220 views
जौनपुर ।। अपना दल एस जिला कार्यालय वाजिदपुर में पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और मंडल आयोग के अध्यक्ष बीपी मंडल का जन्म दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया।बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया। राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि सरकार की नौकरियों एवं केंद्रीय शिक्षा संस्थानों के प्रवेश में 27 फ़ीसदी आरक्षण दिलाने में अहम योगदान रहा। उन्होंने उन्हें मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू करने वाला महान नायक बताया। श्रीमाली ने बताया कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और मंडल आयोग के अध्यक्ष बीपी मंडल को पिछड़ा वर्ग के आइकन के रूप में याद किया जाता है । आज पूरे देश में अपना दल यस के नेतृत्व में बीपी मंडल का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है।
उनके प्रारंभिक जीवन के वृतांत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म 25 अगस्त 1918 में हुआ उनका जीवन बड़ा संघर्षमय रहा। जन्म के तुरंत बाद इनके पिता जी की मृत्यु हो गई इनका लालन-पालन इनके बड़े भाई ने किया। छात्र जीवन से ही यह पिछड़ों दलितों के लिए संघर्ष करते रहे 1952 में मधेपुरा बिहार से प्रथम बार विधानसभा सदस्य चुने गए 1968 में बिहार के मुख्यमंत्री बने 1 जनवरी 1979 को तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने बीपी मंडल को पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया इस बड़ी जिम्मेदारी को उन्होंने काफी शानदार तरीके से निभाते हुए पूरे देश में भ्रमण कर पिछड़ी जातियों की पहचान की और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की सिफारिश की इसी रिपोर्ट को मंडल कमीशन की रिपोर्ट कहते हैं।
उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक देश के बड़े समुदाय की और बेहतर तरीके से जोड़ने वाले नेता का निधन 13 अप्रैल 1982 को पटना में हो गया। जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष शिवनायक पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया । जिलाध्यक्ष ने कहा कि उनके उल्लेखनीय योगदान को देश हमेशा याद रखेगा। उन्होंने बताया कि 2 सितंबर 2022 से अपना दल यस का सदस्यता अभियान प्रारंभ हो रहा है ।सभी कार्यकर्ताओं से अपना दल की सदस्यता दिलाने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए अपील की।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष व्यापार मंच अनिल जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष गुरुदीन यादव ,जिला अध्यक्ष आईटी सेल मान सिंह पटेल, रामसमुझ ,राजेंद्र प्रजापति, अंबिका मौर्य आदि लोगों ने संबोधित किया। संचालन हरिहर प्रसाद पटेल ने किया। मौके पर मंगलेश पटेल ,रमेश कुमार पटेल, सूरज प्रजापति, मुकेश चौहान शिव शंकर मौर्य ओमप्रकाश पटेल, राम धनी पटेल आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर