
उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रधानाध्यापक पारसनाथ यादव को डीएम और बीएसए ने किया सम्मानित
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Aug 26, 2022
- 263 views
जौनपुर सुईथाकला ।। विकासखंड क्षेत्र के सुईथाकला के उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पारसनाथ यादव को आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए डीएम मनीष कुमार वर्मा एवं बीएसए गोरखनाथ पटेल ने सम्मानित किया। गौरतलब है कि प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में हर घर तिरंगा कार्यक्रम,रंगोली प्रतियोगिता,प्रभात फेरी,देश भक्ति गीत के माध्यम से देश प्रेम और राष्ट्रीयता की भावना जगाने,गांव के अंतिम व्यक्ति के घर तिरंगा लगाने का उत्कृष्ट कार्य किया गया। सम्मानित किए जाने पर उन्होंने इसका श्रेय बीएसए तथा खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वैश्य के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन को दिया है। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों अनिल कुमार ,धर्मेंद्र यादव ,अरविन्द कुमार, रागिनी सिंह एवं अंकित कुमार के सहयोग के प्रति धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया है। यह खबर सुनकर ग्रामवासियों में खुशी की लहर है।
रिपोर्टर