
पोषण माह अभियान अंतर्गत निकाली रैली बांटें पोष्टिक लड्डू
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Sep 02, 2022
- 309 views
तलेन ।। पोषण माह अभियान के अंर्तगत तलेन मे गुरुवार को आगवाडी कार्यकर्ता व सहायिकाओ द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई।जो नगर के वार्ड 10 से शुरू होकर कर वार्ड 9, 11 से होकर वार्ड 12 मे स्थित बडा़ मंदिर चौधरीपुरा पहुंची। जहां पर रैली का समापन किया गया।वही गुरुवार रात्रि को T.H.R से पोषटिक लड्डु बना कर नगर के बडा गणेश मंदिर पर वितरण किया गया।जिसमे नगर के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ता व सहायिकाएं उपस्थित रही।
रिपोर्टर