
राज्य स्तरीय मास्टर प्रशिक्षक प्रशिक्षण का समापन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Sep 02, 2022
- 365 views
राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट
रामगढ़ (कैमूर) ।। बिहार शिक्षा परियोजना, यूनिसेफ एवम हैदराबाद के एडमिनिस्ट्रेटिव कॉलेज ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय जल, स्वच्छता एवं साफ सफाई संबंधित मास्टर प्रशिक्षक का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापन अम्रपाली रेजिडेंसी पटना में संपन्न हुआ l कैमूर जिला से दो मास्टर ट्रेनर के रूप मे प्रतिभाग किए ।राजकीयकृत मध्य विद्यालय डहरक के प्रधानाध्यपक हरिदास शर्मा एवम कुदरा के कमलेश कुमार ने प्रशिक्षण में भाग लिया l हरिदास शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण विद्यालय में जल, स्वच्छता एवं साफ सफाई पर आधारित था l प्रशिक्षण के दौरान इसके पांच आवश्यक तत्व स्वच्छ पानी, शौचालय, हैंड वाश, कचरा प्रबंधन, बच्चों का व्यवहार परिवर्तन, एवम सामुदायिक सहयोग पर इस तीन दिनों में व्यापक प्रकाश डाला गया l हैदराबाद एडमिनिस्ट्रेटिव कॉलेज ऑफ इंडिया से आई डॉ प्रियंका, डॉ प्रिया ने किशोरी स्वास्थ्य पर चर्चा करते हुए विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं के बारे जाना साथ ही बताया कि इसे विद्यालय के बच्चों के बीच साझा करने की आवश्यकता है ताकि समाज में व्याप्त भ्रांतियों को दूर किया जा सके l विद्यालय में सेनेटरी नेपकिन के निस्तारण की व्यवस्था करना भी आवश्यक है l मुख्य प्रशिक्षक निकेत कुमार झा युनिसेफ के डॉ सुधाकर रेड्डी द्वारा विद्यालय में स्वच्छता एवम साफ सफाई संबंधित जानकारी साझा करते हुए वाटर हार्वेस्टिंग, शुद्धता की जांच, शौचालय के मानदंडों पर प्रकाश डाला साथ ही इन सबके लिए आवश्यक संसाधन के लिए स्वच्छता एक्शन प्लान तैयार करने के बारे में जानकारी दी l प्रशिक्षकों के दायित्व एवम कर्तव्य पर विशेष बल दिया गया l सभी प्रशिक्षकों को बि शि प के सिविल वर्क्स मैनेजर भोला प्रसाद सिंह एवम युनिसेफ के डॉ प्रभाकर सिन्हा जी द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया l वही प्रशिक्षण के समूह कार्य मे भी कैमूर की टीम विजेता रही।हरिदास शर्मा पिछले वर्ष राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान पुरस्कार प्राप्त शिक्षक हैं प्रशिक्षण में विभिन जिला से कुल चालीस प्रतिभागी सम्मिलित हुए l
रिपोर्टर