एक तरफ से गुजर रहे दो मोटर साइकिल मे टक्कर दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

रामगढ़ से राजीव कुमार पांडेय कि रिपोर्ट


रामगढ़ ।। घटना रोहिया गेट के पास की है जहां सिसौड़ा के तरफ से आ रही दो मोटरसाइकिल एक भैंस को बचाने के चक्कर मे आपस मे टक्करा गई जिसमे दो व्यक्तियों को गंभीर चोटे आई हैं।एक व्यक्ति यूपी के चंदौली जिले के जलालपुर का बतलाया जाता है वही दूसरे व्यक्ति के बारे मे  आस पास का निवासी होना बतलाया जा रहा है।एक गाड़ी का नंबर Up 62E5 682है वही दूसरे का बीआर 45 E 2159 है।

यूपी 62E5682 वाले व्यक्ति को गंभीर चोटे आई हैं।घायल व्यक्ति हेलमेट पहने हुए था जिसके वजह से ज्यादा चोटे न लगी हों लेकिन घटना स्थल पर व्यक्ति अचेत अवस्था मे पड़ा हुआ था और उसका हेलमेट कही और था साथ ही इयर फोन का भी वही पाए जाना यह साबित करता है कि वह गाड़ी चलाते वक्त  उसका भी प्रयोग कर रहा था।

इस गाड़ी को घटना स्थल से ग्रामीणों द्वारा ला कर सिसौड़ा रखा गया है। सिसौड़ा गांव के नवयुवकों ने घायल व्यक्तियों को उचित इलाज के लिए रामगढ़ रेफरल अस्पताल टेंपू से लाया गया। ऐसा नही है कि लोगों ने घायलों के लिए एंबुलेंस सहायता के लिए फोन न किया हो लेकिन एंबुलेंस घटना स्थल पर 4बजकर 53मिनट के आस पास पहुंची जब की घटना और एंबुलेंस को लोगों के द्वारा एक घंटा पहले सूचित किया गया था।एंबुलेंस के लेट पहुंचने के बारे मे जब पूछा गया तो एंबुलेंस कर्मी ने बताया कि हमलोगों को 10मिनट पहले सूचना मिली है। विभाग द्वारा लेट पहुंचने की जांच होनी चाहिए।एंबुलेंस पहुंचने के पहले ही घायलों को टेंपू की मदद से अस्पताल पहुंचाया जा चुका था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट