झांकी समितियों द्वारा बनाई जा रही है नगर में आकर्षक झांकियां





एंकर


बुधवार से दस दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव  की शुरुआत हो चुकी है। नगर से लेकर गांवों तक गणेशोत्सव की धूम है।भक्तों में गणेश उत्सव को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। वही नगर की झांकी समितियों, श्री बजरंग कला मंडल, श्री रेदास कला मंडल, मां, योगेश्वरी कला मंडल , , श्री सिद्धिविनायक कला मंडल,आदि समिति द्वारा आकर्षक झांकियां प्रतिदिन बनाई जा रही है समितियों का प्रयास रहता है कि उनकी प्रतिमा और झांकी सबसे आकर्षक हो। इसके लिए वे झांकियों को विविध रूपों में बनाने का प्रयास करते हैं तथा आकर्षक साज-सज्जा करते हैं। गणेश उत्सव में आस्था के साथ आकर्षक प्रतिमा और झांकी देखने की उत्सुकता भी श्रद्धालुओं में होती है।

यही कारण है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं

जो झांकी सबसे ज्यादा आकर्षक होती है, वहीं श्रद्धालुओं का हुजूम लगा रहता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट