शिक्षक दिवस पर हुआ शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Sep 05, 2022
- 462 views
तलेन ।। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तलेन में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह रखा गया। अतिथियो ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता हेमंत कुमार नागर (सेवानिवृत्त शिक्षक),मुख्य अतिथि लाल सिंह उमठ (सेवानिवृत्त शिक्षक),विशेष अतिथि मुरलीधर धनगर (सेवानिवृत्त शिक्षक),मुख्य वक्ता शिवनारायण वर्मा (सेवानिवृत्त शिक्षक)रहे ।अतिथियों का स्वागत भैया बहिनों के द्वारा किया गया व परिचय प्राचार्य चैनसिंह बन्नासिया ने किया। व्यवस्थापक रूपेश कुमार विश्वकर्मा ने सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान शाल,श्रीफल से किया।भैया बहिनों के द्वारा शिक्षक की महिमा का बखान गीत,भाषण, भजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर किया गया।मुख्य अतिथियो ने भी भैया बहिनों को गुरु की महिमा के बारे में बताया ,भगवान श्रीराम का उदाहरण से समझाया कि भगवान श्री राम प्रात:काल उठकर गुरु व माता-पिता का प्रणाम व चरण स्पर्श करते थे।कार्यक्रम में भैया बहिनों के द्वारा आचार्य परिवार का स्वागत उपहार प्रदान किया गया। आभार संस्था प्राचार्य चैनसिंह बन्नासिया ने माना।कार्यक्रम का संचालन एकादशी व द्वादशी के भैया बहिनों द्वारा किया गया।
रिपोर्टर