
डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन समस्त शिक्षकों के गौरव- विनोद सिंह वत्स
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Sep 06, 2022
- 436 views
जौनपुर सुइथाकला ।। रामसागर सिंह महिला महाविद्यालय एवं संत प्रसाद सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल मिसिरपुर के प्रबंधक विनोद सिंह 'वत्स' ने शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत के द्वितीय राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को समस्त शिक्षकों का गौरव बताया। उन्होंने बताया कि एक शिक्षक यदि देश के सर्वोच्च पद, राष्ट्रपति पद को सुशोभित करे और राष्ट्र का प्रथम नागरिक बने तो यह सभी शिक्षकों के लिए बड़े गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि ऐसा महान व्यक्तित्व जो अपने सम्मान के लिए नहीं बल्कि सभी शिक्षकों के सम्मान में अपना सम्मान समझता है ऐसे महापुरुष राष्ट्र के सभी नागरिकों के लिए आदर्श हैं। उन्होंने सभी लोगों के लिए उन्हें प्रेरणा स्त्रोत बताया। प्रबंधक ने गुरु शिष्य की पुरातन परंपरा को याद करते हुए आज के समय में धनार्जन को ही शिक्षा का उद्देश्य समझने की गंभीर समस्या पर चिंता व्यक्त की।उन्होंने कहा कि गुरु एक कुंभार की भांति होता है जो अपने शिष्य रूपी घड़े को बाहर से चोट पहुंचाते हुए अंदर से सहारा देता है, भीतर से संवारता है और उसे एक सुंदर रूप देता है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका सविता पांडेय, प्रांजल सिंह, ललित गौतम, पन्नालाल गौतम, शैलेश यादव, एसपी यादव, ध्रुवराज सिंह, राकेश मौर्या ,हनुमान सिंह सहित समस्त शिक्षक मौजूद रहे।
रिपोर्टर