
डोल ग्यारस पर जयघोष के साथ निकले विमान, जगह-जगह हुई पूजा अर्चना
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Sep 06, 2022
- 377 views
तलेन ।। भादो मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी पर भक्तिभाव से नगर के मंदिरों सें बैंड बाजे, कीर्तन मंडली के साथ विमान डोल निकाले गए।
नगर के , पुरबिया पूरा मंदिर , , महेश्वरी मंदिर,माली मोहल्ला मंदिर राधा कृष्ण मंदिर,भोईपुरा मंदिर , , बड़ा मंदिर, चौधरी पुरा मंदिर, मंडलोई पुरा मंदिर, हनुमानपुरा मंदिर आदि मंदिरों से विमान चल समारोह में शामिल हुए। विमान के साथ चल रहे श्रद्धालु ,हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जयघोष करते हुए चल रहे थे।नगर भ्रमण के दौरान विमानों में विराजमान भगवान की नगर में जगह जगह पूजा अर्चना की गई। विमानों का चल समारोह नगर के विभिन्न मार्गो से होकर गणेश मंदिर पहुंचा जहां पर पूजा अर्चना कर आरती के पश्चात विमानों का चल समारोह उगल नदी पहुंचा ।
उगल नदी विमानों का जल विहार व जल अभिषेक, आरती हुई। तत्पश्चात भगवान के विमान वापस मंदिरों में पहुंचे जहां महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण हुआ। इस विमान चल समारोह में काफी संख्या में नगर के वरिष्ठ लोग शामिल हुए।
रिपोर्टर