शिक्षकों के प्रति सच्ची श्रद्धा की भावना उत्पन्न करना ही शिक्षक दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य - संतोष पांडेय

जौनपुर सुईथाकला ।। बाल संरचना संस्थान इंटरमीडिएट कॉलेज लालापुर के छात्रों तथा छात्राओं ने केक काटकर शिक्षक दिवस विशेष उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया। कॉलेज के प्रधानाचार्य संतोष पांडेय ने  छात्रों को बताया कि शिक्षकों के प्रति छात्रों का जो आदर भाव और सच्ची श्रद्धा की भावना है वही वास्तविक रूप में शिक्षक दिवस  मनाने का दूसरा रूप है ।उन्होंने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि शिक्षक छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए कभी डांटता है या फटकारता है तो इसमें किसी न किसी प्रकार से छात्रों का कोई न कोई हित अवश्य छिपा होता है। प्रधानाचार्य ने कहा कि शिक्षकों का छात्रों से कोई बैर नहीं होता बल्कि वह अपने  शिष्य का परम हितेषी होता है।  गुरु का कार्य अपने शिष्य के अंधकारमय जीवन को प्रकाशमय बनाकर अंतः करण में ज्ञान का दीपक प्रज्वलित करना है जिससे भविष्य के अंधकार समाप्त हो जाते हैं। मौके पर रणविजय सिंह ,रजनीकांत तिवारी,नरेंद्र बहादुर सिंह,संतोष कुमार यादव ,रविकांत दुबे,इंद्रनील मणि तिवारी,ऋषभ,लल्लू (राजीव) आदि शिक्षक बंधु उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट