
प्राथमिक विद्यालय सुकर्णाकला में मनाया गया शिक्षक दिवस
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Sep 07, 2022
- 258 views
सुईथाकला ।। प्राथमिक विद्यालय सुकर्णाकला के छात्रों ने केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया। विद्यालय के शिक्षकों ने डॉ .सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया । सहायक अध्यापक सतीश कुमार ने कहा कि शिक्षक ही लोकतंत्र में सभ्य समाज के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । उन्होंने कहा कि बिना गुरु के ज्ञान के मनुष्य में संस्कार नहीं उत्पन्न हो सकते और न ही सभ्य समाज की कल्पना की जा सकती है । सहायक शिक्षा मित्र रागिनी सिंह ने कहा कि समाज में शिक्षकों के योगदान को स्वीकार करने के लिए भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह दिन भारत के दूसरे राष्ट्रपति और पहले उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती का प्रतीक है। इस अवसर पर ज्ञान प्रकाश सहायक अध्यापक ,लाल बहादुर सहायक अध्यापक, भवानी प्रसाद वर्मा सहायक शिक्षा मित्र सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
रिपोर्टर